गिधौरी / मदनलाल खाण्डेकर।
नगरीय निकाय की ऐतिहासिक जीत पर प्रदेश की जनता का आभार
नगरीय प्रशासन मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित
गिधौरी/टुण्डरा । प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय पर बिलाईगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
प्रदेश में हुए नगरीय निकाय निर्वाचन कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर बिलाईगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके सही क्रियान्वयन से लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी पर पूरी तरह से जम गया है इसी वजह से अभी संपन्न नगरीय निकाय निर्वाचन में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत हासिल हुआ है लोगों का कहना है कि प्रदेश में भूपेश का जादू चल गया है, भूपेश है तो भरोसा है ।कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक जीत पर प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को बधाई शुभकामनाएं भी प्रेषित किए हैं ज्ञात हो कि दिल्ली से वापस लौटे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी नगरीय निर्वाचन के इस ऐतिहासिक विजय पर नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का मुंह मीठा कराकर बधाई शुभकामनाएं भी दिये ।
प्रदेश के सभी नगरीय निकाय पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत एवं सरकार बनने की खुशी में बिलाईगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ कांग्रेसी छत्रसाल साहू, बिलाईगढ़ राजा साहब ओमकारेश्वर शरण सिंह, प्रेमशिला नायक , गोपाल पांडेय ,नेमीचंद केसरवानी, नल कुमार पटेल ,नारद पटेल, मनीराम पंकज, रामशंकर साहू टुण्डरा , कमलेश कुर्रे ,संजय गोयल, डॉक्टर एसएन जेटली ,डॉक्टर शंकर नारंग, दिनेश देवांगन ,सतीश साहू टुण्डरा , शैलेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन, सुनील सिंघानिया ,जवाहर पटेल, अमरध्वज यादव,पुषोत्तम प्रधान, रामसिंग ठाकुर, गजेंद्र पटेल,लक्ष्मी पटेल कुम्हारी, भवानी श्रीवास ,सुखीराम वर्मा गिधौरी,गेंदराम वर्मा घटमडवा जगन्नाथ केसरवानी टुण्डरा ,मोहन रात्रे, आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने आभार प्रकट कर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।