बीजापुर : शहर में तेंदुआ की मौजूदगी से लोगों में दशहत, तेंदुए की तलाश के लिए लगाईं गई 5 पेट्रोलिंग टीम

तेन्दुआ - विकिपीडिया

तोपचंद, बीजापुर। जिले के भोपालपटनम इलाके में दहशत का माहोल बना हुआ है। यहां के रहवाशियों ने शहर से कुछ दूर तेंदुआ मौजूदगी देखी है। जिसकी वजह से लोगों की आजादगी छीन गई है। सुबह की मॉर्निंग वाक से लेकर संध्या यात्रा करने से लोग डरे हुए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक भोपालपटनम शहर से करीब दो किलोमीटर दूर फारेस्ट नाका व बंडलवागू नाले के बीच में गुरुवार की सुबह तेंदुआ दिखने की खबर से लोगो में दहशत फ़ैल गया है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले सैलिक नागवंशी, योगेश वासम, एस एक्का व अन्य लोग तेंदुआ का शिकार होते बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि कुत्ते को लेकर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। इसी बीच फारेस्ट नाका के करीब 200 मीटर की दूरी पर तेंदुआ दुबक कर बैठा हुआ था। जैसे ही वाकिंग करते हुए उसके पास पहुंचे। उसने कुत्ते को देखकर छलांग लगाकर झपडने की कोशिश की। तेंदुआ को देखते ही जैसे तैसे वे लोग भाग आए और वह से गुजर रहे लोगो को इसकी जानकारी दी। शहर के इतने करीब तेंदुआ को देखे जाने से अब लोगों मे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया हैं।

पहले भी यही देखा गया था तेंदुआ

पखवाड़े भर पहले भी इसी स्थान कुछ रुद्राराम और भोपालपटनम के बीच बंडलवागु नाले के पास तेंदुआ सड़क पार करते हुआ देखा गया था। जगदलपुर से पटनम आ रही जय भवानी ट्रेवल्स के बस चालक सुनील वेलादी, और बस में सवार लोगों ने तेंदुआ को देखकर इसकी जानकारी लोगो को दी थी।

 

इस विषय पर जब इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक डी के मेहर से जानकारी ली गई तो उन्होनें बताया कि हमारे पास भी तेंदुए की जानकारी मिली है। हमारे विभाग द्वारा 5 पेट्रोलिंग टीम लगाई गई है जो लगातार तेंदुए की तलाश कर रहे है।