गिधौरी ।मदनलाल खाण्डेकर
कबीर मंदिर निर्माण का भूमि पुजन शामिल हुए ,चंद्रदेव राय
ब्लाक स्तरीय छात्र-छात्राओं का किया सम्मान ।।
गिधौरी/ । ग्राम पंचायत नरधा मे मानिकपुरी पनका समाज के विकासखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कबीर मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन चन्द्रदेव राय, वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता भारतीय मानिकपुरी पनका समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवधर महंत ने किया निर्धारित कार्य क्रम में संसदीय सचिव का मानिकपुरी पनका समाज के उपस्थित सभी लोगो एवं आस पास से आये ग्रामीणों द्वारा आतिशी बाज़ी एवं बैंड बाजे से जोरदार स्वागत किया ततपश्चात तालाब स्थित कबीर मंदिर का भूमि पूजन किया ।
वही सम्मान समारोह कार्य क्रम के मंच महामाया चौक नरधा में मानिकपुरी पनका समाज ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल मोतिदास मानिकपुरी द्वारा कबीर मंदिर निर्माण के लिए कुछ मांग किया जिस पर विधायक ने छः लाख पचास हजार रुपये दिए जाने का घोषणा किया वही संसदीय सचिव द्वारा बाहरवीं एवं दसवीं के सत्र 2020-21में उच्च अंक प्राप्त प्रतिभावान छात्र – छात्राओ को अपने हाथों से प्रषस्ति प्रमाण पत्र और सहयोग राशि से अलग अलग सम्मानित किया वही संसदीय सचिव ने अपने उदबोधन में कबीर साहेब के संदेश को अपनाने को कहा गया वही शिक्षा एवं संस्कृति में सदैव आगे बढे कह कर अपने वाणी को विराम दिया। इस इस दौरान सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, खनिज विभाग सदस्य संजय साहू उपस्थित रहे एवं मानिकपुरी पनका समाज के हरिचरण मानिकपुरी, सुमरन दास, संतोष दास ,अर्जुन दास पड़वार,गोटिलाल दास ,अमीर दास, छम्मन दास ,तारन दास ,सुदीप दास, नेहरू दास ,लोकनाथ केवड़ा,संजय दास,छोटेलाल ,दिनेश मानिकपुरी(पत्रकार)छोटुदास ,साहेब दास ,जोहन दास ,कमल दास ,जीतेन दास ,पुड़ेश्वर दास, बिहार दास, बरसाती साहू आदि लोगो ने कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान रहा।वहीं कक्षा दसवीं के प्रतिभा सम्मान में
कुमारी अनन्या 95%अंशु91.5%किरण 90.2%प्रियंका90%
एवं कक्षा बारहवीं में
साहेब दास 92.8%
डिम्पल केवड़ा 92.2%नंदनी90%जानवी 89%
लोकेश84%श्रेया 82.8%
विजयदास 78.4% ।