Breaking : ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में तब्दील हुआ अमलेश्वर, नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी

रायपुर। दुर्ग जिले के अमलेश्वर को राज्य सरकार ने नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है जिसके लिए छत्तीसगढ़ राजपत्र में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

अमलेश्वर को अभी तक ग्राम पंचायत का दर्जा ही प्राप्त था जिससे इस आदेश के बाद से उसे नगर पंचायत में तब्दील कर दिया गया है। आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत की सीमाएं ही नगर पंचायत अमलेश्वर की सीमाएं होंगी।