रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है। सीएम ने मंत्री शिव डहरिया की मांग पर निर्णय लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की घोषणा की है। सीएम भूपेश बघेल के इस निर्णय से नगरीय निकायों के अधिकारियों में ख़ुशी की लहर है।
सीएम भूपेश बघेल ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए नगरीय निकायों की संपत्तियों को फ्री होल्ड करने का फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को नगरीय प्रशासन और आवास एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने लेआउट पास करने का अधिकार नगर निगम को देने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले से लाखों की संख्या में लोगों को फायदा होगा। लोगों को अब दो दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।