रायपुर
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल द्वारा थाना गंज के पुलिसकर्मियों को ‘‘प्रशस्ति-पत्र‘‘ देकर किया गया प्रोत्साहित
थाना गंज के अपराध क्रमांक 87/22 धारा 457, 511 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 14-15.04.2022 की दरम्यानी रात्रि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत संजय गांधी चौक पास आरोपी 01. शिशुपाल छुरा पिता बिजामोद छुरा उम्र 28 साल निवासी नीमपारा थाना मुरीबहार जिला बलांगीर (ओड़िसा)। 02. शानू सोनी पिता महेश कुमार सोनी उम्र 22 साल निवासी कटरा बाजार रामपुरा वार्ड थाना सिटी कोतवाली जिला सागर (म.प्र.) को चोरी करने के उद्देश्य से दुकान तलाशते गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 01 नग सब्बल, 01 नग पेचकस, 01 जोड़ी हैण्ड दस्ताना एवं चेहरा ढ़कने वाला कपड़ा जप्त किया गया।
*इस प्रकार पुलिस की सजगता, तत्परता एवं स्फूर्ति से चोरी की बड़ी घटना को घटित होने के पूर्व रोकने पर आज दिनांक 02.05.2022 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा थाना गंज के निरीक्षक दुर्गेश रावटे, सहायक उपनिरीक्षक शिवशंकर दुबे, आर. कमर आलम, सौरभ यादव एवं नीलम सत्य भूषण को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।*