भारत माता तस्वीर को लेकर Raman Singh के ख़िलाफ़ NSUI करेंगे आंदोलन

रायपुर। राजधानी की गलियारों में इनदिनों राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। एक ओर कल भाजपा प्रदेशभर में ‘जेल भरो आंदोलन’ करेंगी तो वहीं दूसरी ओर छात्र संगठन NSUI भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है।

बता दें कि भारत माता की तस्वीर को जमीन में रखकर अपमानित करने के विरोध में NSUI सोमवार को प्रदेश भर में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का पुतला दहन करेंगे। वहीं NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने कहा कि “राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के दौरान भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखकर अपमानित किया गया। इसको लेकर हमने कुछ दिनों पहले डॉ. रमन सिंह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी। पांच दिन बीत जाने पर भी उन्होंने माफी नहीं मांगी। अब जैसा हमने कहा था कि अगर भाजपा या डॉ. रमन सिंह में से अगर कोई माफी नहीं मांगता है तो हम उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे।“

पूर्व सीएम को दिखाएँगे काला झंडा :
NSUI ने रमन सिंह को काला झंडा दिखाने की भी चेतावनी दी है। संगठन की ओर से पिछले सप्ताह कहा गया कि रमन सिंह अगर माफी नहीं मांगते तो उनके हर कार्यक्रम में काला झंडा दिखाया जाएगा।