रायपुर आलोक मिश्रा
प्रत्युषा फाउंडेशन के द्वारा संचालित निशुल्क समर कैंप समापन समारोह आयोजित
रायपुर के प्रत्युषा फाउंडेशन के द्वारा आज गंगा कुष्ठ बस्ती जिला अस्पताल मंडी गेट पंडरी उत्तर विधानसभा रायपुर में निशुल्क समर कैंप जो पिछले कुछ दिनों से सुबह 6 से 8 बजे संचालित हो रही थी जिसमे 3 वर्ष से 20 वर्ष के 46 बच्चो को योगा जुंबा डांस सिंगिंग पेंटिंग मेंहदी कुकिंग शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा था बच्चे बड़ी खुशी और लगन से सभी बच्चे प्रशिक्षत हुए इस कार्यक्रम में बच्चो को प्रमाण पत्र ,स्टेशनरी समान दिया गया जिसे प्राप्त कर बड़े उत्साहित हो रहे थे ।
आए हुए अतिथियों का सम्मान साल और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा सचिव यामिनी साहू मानिकपुरी दास गंगा सरपंच कुष्ठ बस्ती सोनल राजेश शर्मा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड राजेश शर्मा दिलीप बिसेन सक्षम अध्यक्ष प्रीति रानी तिवारी कनक शुक्ला , अजय साहू बी के सिक्का सहयोगी जिला कुष्ठ अस्पताल के स्टाफ , बच्चो के अभिभावक आदि