रायपुर /आलोक मिश्रा
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न: लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय । प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा गठित ट्रस्ट करेगा रायपुर में भगवान अग्रसेन के नाम पर स्कूल और चंद्रपुर में मां चंद्रहासिनी ट्रस्ट के सहयोग से हॉस्पिटल का निर्माण
स्कूल और हॉस्पिटल के निर्माण के लिए श्री अग्रसेन माधवी चैरिटेबल ट्रस्ट के गठन की घोषणा
अगला प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह 7 और 8 जनवरी 2023 को कोरबा में
*आतिथ्य के लिए अग्रवाल सभा कोरबा के प्रस्ताव को हरी झंडी से अग्र बंधुओं में हर्ष।*समाज के द्विपक्षीय मामलों के निपटारे के लिए प्रदेश स्तरीय अग्र पंचायत समिति की घोषणा*
*संगठन को और मजबूत करने के लिए उपाध्यक्षों को प्रदेश के समस्त जिलों में जिला संगठन गठित करने की दी गई जिम्मेदारी* प्रत्येक कार्यकारिणी में पदाधिकारियों के कार्यों की होगी समीक्षा।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक क्लब पराईसो रायपुर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अग्रवाल सभाओं के अध्यक्ष महामंत्री और सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में अंबिकापुर से लेकर डोंगरगढ़ तक पूरे प्रदेश के अग्रवाल बंधु एकत्रित हुए ।
भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई कार्यकारिणी बैठक अंत में राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन चार सितंबर को संपन्न बैठक सूरत में छत्तीसगढ़ से गए प्रतिनिधिमंडल का मीटिंग में करतल ध्वनि से स्वागत हुआ। महामंत्री ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय एवं वहां की गतिविधियों से सभा को अवगत कराया ।
प्रांतीय कार्यकारिणी मीटिंग में लगभग 150 कार्यकारिणी सदस्यों जिसमें लगभग 110 पुरुषों, 25 महिलाओ एवं 15 युवा सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही ।इसके पश्चात् सर्वप्रथम संगठन के प्रांतीय महामंत्री श्री मनोज अग्रवाल दुर्ग ने पिछली बैठक की कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सूरत में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के निर्णय से अवगत कराया। इसके पश्चात प्रांतीय चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल ने परिचय सत्र प्रारंभ किया, इसके तहत उन्होंने सभी पदाधिकारियों का परिचय देते हुए उनकी सेवाओं का उल्लेख करते हुए सभी को अवगत कराया एवं सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।
संगठन के नए सदस्य बनाने के लिए आजीवन सदस्यता शुल्क ₹5100 एवं त्रैवार्षिक कार्यकाल( कार्यकारिणी के कार्यकाल जो 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 3 वर्ष पूर्ण होने पर 31 मार्च को खत्म होता है) के लिए 11 सौ रुपए सदस्यता शुल्क का निर्धारण किया गया, नए सदस्य बनाने प्रत्येक पदाधिकारियों को जवाबदारी दी गई । संगठन के विस्तार एवं संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने हेतु एवं प्रदेश की सभी अग्रवाल सभा को संगठन से संबद्ध करने हेतु एक विस्तृत रूपरेखा का विवरण संगठन के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी अग्रवाल ने प्रस्तुत किया, जिसका करतल ध्वनि से सभासदों ने अनुमोदन किया।
इसके पश्चात श्री अशोक अग्रवाल ने सभी प्रांतीय उपाध्यक्षों से विचार विमर्श करते हुए प्रदेश में जिला इकाई के गठन की प्रगति की जानकारी लेते हुए अति शीघ्र जिला इकाई गठित करने की बात कही
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की पिछली बैठक में हॉस्पिटल एवं स्कूल निर्माण का निर्णय लिया गया था, इसी के क्रियान्वयन के तहत *श्री अग्रसेन माधवी चैरिटेबल ट्रस्ट* की स्थापना की गई .
इस नए बनने वाले ट्रस्ट में शामिल सभी ट्रस्टियों श्री अरुण सिंघानिया रायपुर, श्री नेतराम अग्रवाल भिलाई, श्री सियाराम अग्रवाल रायपुर श्री राधेश्याम बंका रायपुर, श्री दीनदयाल गोयल रायपुर, श्री नंदकिशोर अग्रवाल रायपुर, श्री मनोज मुरारी लाल अग्रवाल रायपुर, श्री अजय खेतान रायपुर, श्रीमती किरण विष्णु गोयल रायपुर श्री राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर, श्री रामावतार अग्रवाल चंद्रपुर का अग्र दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया ट्रस्ट के अन्य सहमति प्रदान कर्ता ट्रस्टीयों श्री सुनील रामदास अग्रवाल, श्री सुनील रामअवतार अग्रवाल बसना वाले, श्री सुनील राधेश्याम अग्रवाल लेन्ध्रा वाले, श्री सुनील अग्रवाल ऐश्वर्या रेजीडेंसी वाले, श्री रज्जू अग्रवाल बिलासपुर कभी सभा के मंच से नाम पुकार कर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
संगठन द्वारा पारिवारिक विवादों को निपटाने हेतु एक *प्रदेश स्तरीय 11सदस्यों की पंचायत समिति* की घोषणा प्रांतीय अध्यक्ष श्री नेतराम अग्रवाल द्वारा की गयी जिसमें मुख्य रूप से श्री सियाराम अग्रवाल रायपुर, श्री नेतराम अग्रवाल भिलाई, श्री जयदेव सिंघल दुर्ग, श्री महेंद्र सेक्सरिया दुर्ग, श्री अशोक मोदी कोरबा, श्रीमति गंगा अग्रवाल रायपुर, श्री बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़, श्री राजेन्द्र अग्रवाल राजू बिलासपुर, श्री रामअवातार अग्रवाल चंद्रपुर, श्रीमति हेमलता मित्तल भिलाई, श्रीमति वर्षा अग्रवाल राजनांदगांव को सम्मिलित किया गया।
संगठन का सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम *दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह* अग्रवाल सभा कोरबा के आग्रह पर कोरबा में आयोजित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, सभा को संबोधित करते हुए संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक मोदी एवं अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्री श्रीकांत बुधिया ने 7 एवं 8 जनवरी 2023 की तिथि निर्धारित करते हुए इस अधिवेशन के कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने की बात कही जिसका पूरी सभा ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
संगठन का एक अन्य प्रमुख कार्यक्रम *नेत्रदान महादान* की मुख्य संयोजिका श्रीमति अनीता अग्रवाल ने भी अपने विचार रखते हुए नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य में सहयोग करने की बात कहीं। इस अवसर पर संजय गर्ग दुर्ग को शासन द्वारा कृषि उपज मंडी दुर्ग का सदस्य बनाने पर उनका सम्मान किया गया । पिछली कार्यकारिणी बैठक से लेकर इस कार्यकारिणी बैठक के मध्य संगठन के जितने भी पदाधिकारी या सदस्य का निधन हुआ है. उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री श्री मनोज अग्रवाल ने किया अंत में आभार प्रदर्शन महिला इकाई की महामंत्री श्रीमति अनीता मोहन अग्रवाल ने किया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान कर सभा समाप्ति की घोषणा की गई।
सभा की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री नेतराम अग्रवाल ने की एवं मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सियाराम अग्रवाल, इनके साथ मंच पर विराजमान रहे, संस्था के संरक्षक श्री जयदेव सिंघल, प्रांतीय कार्यकारि अध्यक्ष द्वय श्री राजेंद्र अग्रवाल राजू एवं श्री अशोक मोदी कोरबा, श्री अग्रसेन माधवी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्लेटिनम ट्रस्टी श्री अरुण सिंघानिया, संस्था के प्रमुख सलाहकार श्री राधेश्याम बंका , महिला प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल, युवा प्रांतीय अध्यक्ष श्री आशीष सेक्सरिया, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़।
प्रमुख रूप से इस कार्यकारिणी सभा में राजनांदगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल शिवनाथ गुड़ाखू वालों का पुष्प कुछ से अभिनंदन कर श्री अग्रसेन दुपट्टा पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, थान खमरिया, बिलासपुर, कोरबा , रायगढ़, अंबिकापुर, इत्यादि अनेक जगहों से सैकड़ों की तादाद में वहां के अध्यक्ष महामंत्री और सदस्यगण उपस्थित रहे दुर्ग भिलाई से
श्री संजय गर्ग, श्री पंकज अग्रवाल, श्री विकास सिंघल, श्री विष्णु सिंघल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री सुंदर बंसल, डूंगरगढ़ से श्री वीरेंद्र अग्रवाल, किशनलाल मेहाडिया, राजनांदगांव से पवन लोहिया, अशोक लोहिया, लक्ष्मण लोहिया, सुशील अग्रवाल, रायगढ़ से नरेश अग्रवाल, चंद्रपुर से अनेक प्रतिनिधि रायपुर से विष्णु गोयल ,मीनू लाल अग्रवाल, हरिकेश पालीवाल मनोज अग्रवाल इत्यादि लगभग 150 अग्रवाल बंधु पूरे प्रदेश से सम्मिलित हुए।