आलोक मिश्रा स्टेट हेड
रायपुर हाउसिंग बोर्ड आकाश नगर के रहवासियों के द्वारा गायत्री नगर नाला जिस पर बरसात का पूरी कॉलोनी का पानी उस नाले के द्वारा होती है। नाले की दूसरी ओर स्थित आकाश नगर का हाउसिंग बोर्ड का क्षेत्र है जिस पर पक्की बाउंड्री वॉल बनी हुई है।
हाउसिंग बोर्ड कालोनी के अंदर स्थित बड़े बड़े पेड़ो को काट कर इस नाले में गिरा दिया गया है ।जिसके चलते गायत्री नगर से निकलने वाला घरों का पानी उस नाले में बड़े बड़े पेड़ो की वजह से जाम होने की स्थिति में खड़ा है ।
आकाश नगर हाउसिंग बोर्ड में निवासरत कुछ लोगो के द्वारा कालोनी में लगे हरे भरे विशाल पेड़ो को बिना फॉरेस्ट विभाग की अनुमति के काट दिया तो वही दूसरी ओर नाले में इन बड़े बड़े पेड़ो को काटकर डालने से पूरे गायत्री नगर के पानी की निकासी की समस्या खड़ी हो गई है ।
आकाश नगर हाउसिंग बोर्ड के कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा बड़े बड़े पेड़ो को काट दिया गया। वह भी बिना अनुमति के जबकि छ ग सरकार पूरे प्रदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पेड़ मां के नाम से पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । उस पर बिना अनुमति के वर्षों पुराने पेड़ो को काटना और गायत्री नगर के रहवासियों के पानी निकासी को अवरूद्ध करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है ।
गायत्रीनगर वासियों ने पुलिस थाना खमहारडीह में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।अब देखना होगा की सरकार की मंशा के विपरीत इस तरह का कृत्य करने वालो पर अब क्या कार्यवाही होती है ।