थाना प्रभारी आज़ाद चौक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आसामाजिक तत्वो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

रायपुर /आजाद चौक थाना

रकम लेन देन के विवाद पर ब्लेड से हमला करने वाले 02 आरोपीगणो को थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया रिमाण्ड पर जेल

03 अलग अलग प्रकरणो अवैध शराब विक्रय करने वालो से कुल 90 पाव शराब (कुल 16 लीटर 200 एम0एल0 शराब) जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया रिमाण्ड पर जेल

थाना आजाद चौक क्षेत्र के कारी तालाब एवं आश्रम शराब दुकान के पास अवैध रूप से चाकू लेकर आम लोगो को डराने धमकाने वाले 02 लोगो को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया रिमाण्ड पर जेल

निर्धारित समय पर दुकाने बंद न कर देर रात तक दुकान खोलकर रखने वालो पर थाना आजाद चौक से की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ;भापुसेद्ध के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करने एवं आसामाजिक तत्वो के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने बाबत् निर्देशित किया गया है, जिनके मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;पश्चिमद्ध दौलतराम पोर्तेए नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक अमन कुमार झा ;भापुसेद्ध के निर्देशन में थाना आज़ाद चौक प्रभारी प्रमोद सिंग द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

प्रार्थी सिकित सिंह ठाकुर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उनके द्वारा अपने मित्र अजय सिंह परिहार को 10,000/- रू दिया गया था, जिसे वापस मांगने दिनांक 13.10.2024 को अपने दोस्त अभय मिश्रा एवं अनित के साथ उसके पास जाने पर आरोपीगण 01.अजय सिंह परिहार पिता लखन सिंह उम्र 28 साल पता गंगाराम नगर समता कालोनी रायपुर 02.अमित उर्फ लाला निर्मलकर पिता हेमंत उम्र 21 साल पता ब्राम्हणपारा आजाद चौक रायपुर के द्वारा रकम देने से मना करते हुए गाली गलौज कर ब्लेड से हमला किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पर थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 250/2024 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बी0एन0एस0 कायम कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार थाना आजाद चौक क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले आरोपीगण (01) शेख कुर्बान पिता शेख सिंकदर उम्र 23 साल पता जाबिर चाय ठेला आजाद चौक रायपुर (02) अभय तांडी पिता प्रकाश तांडी 20 साल पता रामकुंड उछला तालाब रामकुंड रायपुर (03) शेख नियाज पिता शेख ताज उम्र 25 साल पता बी0एस0यू0पी0 कॉलोनी कबीर नगर हाल गौतम नगर राजा बाड़ा मैदान के पास थाना आजाद चौक रायपुर से कुल 90 पाव शराब (16 लीटर 200 एम0एल0) जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 252/2024, 253/2024, 254/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार कारी तालाब एवं आश्रम शराब दुकान के पास अवैध रूप से चाकू लहराकर आम लोगो को डराते धमकाते मिलने पर आरोपीगण (01) मोह0 सैफी रजा पिता मोह0 सराफत उम्र 20 साल पता ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर (02) यशवंत साहू पिता स्व0 पिंकू साहू उम्र 23 साल पता रामकुंड छोटी किराना के पास थाना आजाद चौक रायपुर को गिरफ्तार करते हुए चाकू जप्त किया गया

तथा अपराध क्रमांक 255/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 256/2024 धारा 25,27 आर्म्स कायम कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इसी प्रकार अनावेदकगण (01) अभिषेक मिश्रा पिता श्रीराम कुमार उम्र 39 साल पता बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर (02) सोनू राम पिता बालचन्द्र राम उम्र 34 साल पता भाठागांव ढेबर सिटी रायपुर आमापारा चौक में नाश्ता ठेला संचालित करते हुए जिन्हे पूर्व में कई बार देर रात तक नाश्ता ठेला ना खोलकर समय पर बंद करने हेतु निर्देशित किया गया था। बार बार निर्देशित करने के बाद भी अनावेदकगणो द्वारा समय पर ठेला बंद न करने से देर रात्रि तक आसामाजिक तत्वो का जमावाड़ा लगा रहता था,

जिस पर संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर अनावेदकगणो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए एस0डी0एम0 न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। थाना प्रभारी आज़ाद चौक निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा आसामाजिक तत्वो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।