RAIPUR : राजधानी के अलग-अलग जगहों से गांजा तस्कर गिरफ़्तार

 

राजधानी रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर मुखबीर को सक्रिय किया गया है जिसके तहत राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गांजा बेचने की सूचना पर दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें माना थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 किलो गांजे के साथ आरोपी लखनलाल मारकंडे को गिरफ्तार किया जो बैग में गांजा लेकर रास्ते से गुजर रहा था सन्देह के आधार पर बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा पाया गया..

वही दूसरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र से है जहां 1 किलो गांजे के साथ आरोपी लखनलाल मारकंडे को गिरफ्तार किया गया आरोपी खमतराई के तलाब किनारे बंजारी मन्दिर पास गांजा बेचने ग्राहक की तलाश करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया।बता दें दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।