सड़क निर्माण की इन दो योजनाओं में हुआ है ‘मुआवजा घोटला’,केंद्रीय एजेंसी हो जांच – चंद्रशेखर साहू

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने फिर सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। भाजपा ने दावा किया है कि भारत माता सड़क निर्माण और रायपुर विशाखापट्नम कारिडोर निर्माण में आई जमीन के भूमिस्वामियों को दिए गए मुआवजे में बड़ा घोटाला हुआ है।

 

भाजपा ने बताया है कि सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा दोनो परियोजना के लिए भू-अर्जन एवं भूमि स्वामी को मुआवजा वितरण राजस्व अनुविभागीय अभनपुर को कार्य सौपा गया जिसमें लगभग 600 करोड़ राशि वितरित किया गया है।

 

यह बात भाजपा कार्यलय एकात्म परिसर में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कही है। उन्होंने आगे कहा है कि भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण में नियमों को ताक में रखकर पुराने तिथियों से जमीन का बाटांकन एवं नामांतरण की कार्यवाही धड़ल्ले से की गई।

 

उन्होंने आगे बताया कि राजस्व नियमों के विपरित अधिसूचना जारी होने के बाद पिछले तिथियों में रातों-रात बाटांकन एवं डायवर्सन किया गया, ताकि कुछ चिन्हित हितग्राहियों को 18 गुणा अधिक मुआवजा दिया जा सके। इस तरीके से भारत सरकार के राशि को इसी तहसील में लगभग 400 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण किया गया जिसमें भू-माफियाओं व अधिकारियों की मिलीभगत से राशि पात्र लोगों तक नहीं पहुंचा और इनके जेब में गये।

 

साहू का कहना है कि इसके अतिरिक्त सैकड़ो करोड़ रूपये को निहित स्वार्थ के लिए व्यक्तिगत् लाभ पहुंचाने की दृष्टि से शासकीय जमीन की भी प्रकरण पूर्णतः नियम विपरित इस अनुभाग के द्वारा किया गया। यह प्रक्रिया निरंतर जारी है और लगभग 1 हजार करोड़ से अधिक की राशि भारत सरकार की इस मंत्रालय से जमीन की हेराफरी एवं रिकार्ड को परिवर्तित कर जनता एव केन्द्र के पैसो को चपत लगाने में लगे है।

 

उन्होंने कहा है कि यह मामला गंभीर है, भविष्य में रायपुर जिला सहित अन्य जिलों में ऐसे प्रकरण पाये जा सकते है जिसकी जाँच केन्द्रीय एजेंसी से कराया जाना आवश्यक है, क्योकि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत 2 हजार करोड़ से भी अधिक राशि मुआवजा के लिए स्वीकृत की गई। मुआवजा वितरण में अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अगल मापदण्डों का पालन किया गया है। अभी मुआवजा वितरण हितग्राहियों से बिना कमीशन लिये अधिकारियों के द्वारा नहीं किये जा रहे है। अतः निहित स्वार्थ में संलग्न लोगो की बैंक अकाउंट को सीज करके अतिशीघ्र न्याय दिलाया जाये।