रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा स्थित सायजी होटल में विवाह कार्यक्रम के दौरान हादसा हो गया है। शादी स्टाज में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के दौरान क्रेन टूट जाने से जमीन पर जा गिरे। फिलहाल इस हादसे के बाद दूल्हा-दुल्हन पूरी तरह से सुरक्षित है। बताया जा रहा है यह घटना संगीत प्रोग्राम के दौरान हुई है। हालांकि परिवार वालों ने पुलिस में इस घटना की शिकायत नहीं की है।
दरअसल, घटना शुक्रवार रात रायपुर के तेलीबांधा इलाके के सायाजी होटल की है। यहां शादी कार्यक्रम अग्रवाल परिवार और सिंघानिया परिवार के बीच था। शुक्रवार को संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के दौरान क्रेन टूट जाने से वह नीचे गिर गए और उन्हें चोट भी आई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले गुस्सा हो गए लेकिन थोड़ी देर बाद सब शांत हो गया और फिर से कार्यक्रम शुरू हो गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का ठेका सैफ सोहैल इवेंट एंड वेडिंग प्लानिंग कंपनी ने लिया था।
इवेंट ऑर्गेनाइजर का कहना है कि हादसा जरूर हुआ मगर इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। घटना शुक्रवार को शादी कार्यक्रम में हुआ। यह शादी कार्यक्रम अग्रवाल परिवार और सिंघानिया परिवार के बीच था। सारे दिन भर के कार्यक्रम अच्छी तरह से हुए। शाम में भी काफी अच्छे से प्रोग्राम चालू हुआ। वहीं प्रोग्राम के दौरान कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते एक हादसा हुआ, लेकिन इस हादसे में किसी को भी किसी भी प्रकार से चोटे नहीं आई। इवेंट ऑर्गेनाइजर ने बताया यह हादसा संगीत कार्यक्रम के दौरान हुआ इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन पूरी तरीके से सुरक्षित है। परिवार वाले खुश है और बहुत अच्छे से सारे कार्यक्रम आयोजित हुए हैं।