निकाय चुनाव : भाजपा को ‘बुरका’ से आपत्ति, अजय चंद्राकर समेत ओपी चौधरी पहुंचे निर्वाचन आयोग

रायपुर। निकाय चुनाव के नजदीक आते ही राजनितिक दल अपने-अपने कमजोर पक्ष को मजबूत करने में लगे होते हैं तो वहीं, भाजपा को मुस्लिम समाज की महिलाओं के पहनावे ‘बुरके’ पर आपत्ति है। राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलने पहुंचे भाजपा नेताओं ने बाकायदा इस पर रोक लगाने की मांग की है। उनकी मांग है कि किसी मतदाता को बुरका पहनकर मतदान की अनुमति न दी जाए।

 

बता दें कि भाजपा की ओर से बिरगांव के चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर, भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत, रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और ओपी चौधरी जैसे नेता सोमवार शाम राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे। वहां राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह से मिलकर इन नेताओं ने बिरगांव की मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी की लिखित शिकायत भी की। बातचीत के दौरान शिकायतों और आशंकाओं की फेहरिस्त बढ़ती गई।

 

भाजपा नेताओं ने कहा, मतदान के लिए किसी को बुरका पहनकर आने की अनुमति न दी जाए। भाजपा नेताओं का कहना था, महिलाएं अगर मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए बुरका हटा सकती हैं तो उसे मतदान के लिए भी हटाया जाना चाहिए। बिरगांव के अब्दुल रऊफ वार्ड को अति संवेदनशील बताते हुए भाजपा नेताओं ने अपने प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को पुलिस संरक्षण देने की मांग रखी। उनका कहना था, पुलिस सुरक्षा होने से ही किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।

 

निर्वाचन आयोग जाने वालों में पूर्व विधायक नंद कुमार साहू, विजय शर्मा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पाण्डेय, वंदना राठौड सिन्हा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, हेमंत सेवलानी, अमित मैशरी शाह, तुषार चोपड़ा और वासु शर्मा आदि शामिल थे।