छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार: धरना स्थल में लगेगा विधानसभा, कैबिनेट मंत्रियों की भूमिका में नजर आएंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपनी लंबित मांगों को लेकर पिछले छः दिनों से आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बुधवार को अनोखा प्रदर्शन करेंगी। वे धरना स्थल में विधानसभा बनाएंगी। साथ ही वे कैबिनेट मंत्रियों के रूप में नज़र आएंगी।

इस तरह का प्रदर्शन प्रदेश के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है। इस वजह से लोगों के मन में अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुकता है। वह भी जब असल में विधानसभा की कार्यवाही सदन में चल रही हो, ऐसे में इस बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी मांगों को लेकर 10 से 16 दिसंबर तक 7 दिवसीय हड़ताल पर हैं। रोजना अलग-अलग तरीकों से छत्तीसगढ़ सरकार के सामने अपनी मांग रख रही हैं। उनकी मांगों में शासकीय कर्मचारी घोषित करने, मध्यप्रदेश की तरह सुविधा और मानदेय देने, पर्यवेक्षिका भर्ती शत प्रतिशत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से करने, कार्यकर्ताओं का पांच लाख का बीमा सहित अन्य मांग शामिल हैं।