रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाने स्थित बीएमडब्ल्यू कार शोरूम में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शोरूम से लाखों की चोरी हुई है। इस घटना के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद, चोर का पता नहीं लगाया जा सका है। फ़िलहाल पुलिस CCTV कैमरे के फूटेज के आधार पर जाँच कर रही है।
बता दें कि यह वारदात 16 दिसंबर की रात की है। अब इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में तीन चोर शोरूम के भीतर दाखिल होते नजर आ रहे हैं। अंदर आए चोरों ने कैशियर रूम के पास रखी तिजोरी उठाई और इसे अपने साथ लेकर चले गए। इस चोरी के बारे में पता चलने पर शोरुम के बिजनेस हेड प्रबुध्द यादव ने थाने में FIR दर्ज करवाई है। प्रबुध्द ने बताया कि गार्ड शो रुम के सामने की तरफ होता है। इसी का फायदा उठाकर तीन बदमाश शोरूम की पिछली दीवार फांदकर अंदर आए। वो झुक-झुक कर चल रहे थे। तीनों ने चेहरा ढंक रखा था। इसके बाद कैशियर रूम की ओर जाकर इन्होंने 6 लाख 76 हजार रुपए से भरी तिजोरी चुरा ली और भाग गए।