रायपुर। देश में बढ़ते कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। वहीं छत्तीसगढ़ में विदेश यात्रा कर लौटे यात्रियों से आवाजाही के बीच कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आंशका बरकरार है। जानकारी के अनुसार रविवार को रायगढ़ में एक ऐसे व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जो कनाडा से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग ने यह नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा है।
बता दें कि प्रदेश में 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक एक हजार से अधिक लोग विदेश यात्रा से आ चुके हैं। उनमें से 6 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। बिलासपुर के दो यात्रियों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट भी आ गई है। उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट की मौजूदगी नहीं मिली है, लेकिन अभी तक चार नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। इस बीच प्रशासन का दावा है कि उन्होंने विदेशों से लौटे लोगों को होम क्वारैंटाइन कर दिया है। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई है। छत्तीसगढ़ में रविवार को 11 हजार 183 नमूनों की जांच हुई थी। इनमें से 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे अधिक 9 मामले रायपुर में सामने आए हैं। उसके बाद रायगढ़ में 5 और दुर्ग जिले में 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है। रविवार को कोरोना से किसी मौत की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
अभी भी प्रदेश में कोरोना के 332 एक्टिव मरीज, रायगढ़ में सबसे ज्यादा
स्वास्थ विभाग की माने तो मार्च 2020 में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक छत्तीसगढ़ के 10 लाख 7 हजार 399 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 93 हजार 472 ठीक हो गए। वहीं 13 हजार 595 लोगों को जान गंवानी पड़ी। प्रदेश में अभी भी 332 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें सबसे अधिक 83 मरीज अकेले रायगढ़ जिले में हैं। दुर्ग जिले में 43 और रायपुर में 39 मरीज सक्रिय हैं। बिलासपुर में भी 32 एक्टिव केस हैं।