रायपुर। राजधानी के बिरगांव निगम क्षेत्र में निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार बीरगांव निगम के 95 केंद्रों पर आज सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में क़रीब 80 हजार मतदाता हैं जो 186 पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। वहीं कई जगहों पर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नज़र आया। मतदान, शाम 5 बजे तक चलना है।
अधिकारियों ने बताया कि बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 20 दिसंबर यानी की आज मतदान होना है। इस चुनाव में कुल 186 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से कांग्रेस, बीजेपी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने सभी 40 वार्डों में उम्मीदवार उतारे हैं। दूसरे राजनीतिक दलों के भी 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 46 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि बीरगांव निगम क्षेत्र में कुल 95 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 80 हजार 441 है। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 36 हजार 799 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 43 हजार 627 है। बीरगांव में 15 मतदाता थर्ड और अन्य जेंडर के भी हैं। बताया जा रहा है कि दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं की भीड़ भी बढ़ेगी। राजनीतिक दलों के एजेंट मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए मोहल्लों में सक्रिय दिख रहे हैं।
23 दिसंबर को होगा फैसला
उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला 23 दिसंबर को होगा। बीरगांव नगर निगम चुनाव की मतगणना आडवाणी आरलीकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगी। वहीं नवापारा के शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक स्कूल में गोबरा नवापारा नगर पालिका उपचुनाव की मतगणना होनी है।