तोपचंद, रायपुर। राजधानी में कोरोना मामला कम होने के बजाय दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगा है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक़ रायपुर में 752 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमण दर बढ़कर 8% से पार हो गया है।
वहीं लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में आज से दो कोविड सेंटर की शुरुआत की जाएगी। फुंडहर और उपरवारा में आज से मरीजों को भर्ती किए जाएंगे। फुंडहर में 300 और उपरवारा में 460 बेड उपलब्ध है। इसके अलावा आयुर्वेदिक कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल तैयार हो रहा है। इनमें 100 बच्चों के बेड तैयार किए जा रहे हैं। बताते दें कि राजधानी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हज़ार के पार हो गई है।