सुकमा: छत्तीसगढ़ की सुकमा(Sukma) जिले से फिर एक बार बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दे की लगातार प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सुकमा के सीआरपीएफ कैंप (CRPF CAMP) में 21 जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एक के बाद एक जवान कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
अब तक मिली जानकरी के अनुसार मुताबिक कुल कोरोना के 23 मरीज पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें मे 21 CRPF के जवान हैं और 2 अन्य सिविलयन्स हैं. कैंप के लोगों की माने तो शाम तक ये आंकड़ा टेस्ट के बाद और बढ़ सकता है. ऐसे में कैंप में जवानों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 95 एक्टिव मरीज हैं.
प्रदेश के इन जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें नारायणपुर से 01, दंतेवाड़ा, गरियाबंद एवं कोण्डागांव में 03-03, बेमेतरा एवं कबीरधाम में 06-06, बालोद में 08, महासमुन्द में 09 एवं बीजापुर में 10 कोरोना संक्रमित पाए गए.
प्रदेश के 19 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही है. 9 जिलों कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बालोद, महासमुंद, राजनांदगांव, मुंगेली, बलरामपुर, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोरिया, धमतरी, कांकेर, सूरजपुर एवं सरगुजा से पॉजिटिविटी दर 4 प्रतिशत कम रही.