रायपुर। राजधानी स्थित अनुपम उद्यान के पास बने नेकी की दिवार में न्यू ईयर की रात आगजनी का मामला सामने आया था। जिसके बाद इस आगजनी का कारण तक पता नहीं चल पाया और न ही किसी के ख़िलाफ़ अभी तक कार्रवाई हुई है।
इन्ही सब को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत कई बीजेपी नेता धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा- नेकी नहीं यहां हर जगह परेशानियों की दीवार आम आदमी के लिए खड़ी कर दी गई है। कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर असफल है। इस आगजनी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से हम धरना दे रहे हैं।
मूणत ने बताया कि नगर निगम की बनाई नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त और जलाकर नष्ट करने के मामले में आरोपियों की पहचान कर उन्हें दंडित अब तक नहीं किया गया है। इसमें हमें साजिश का संदेह है, हो न हो इस कांड के पीछे शामिल लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी तरफ अब तक यहां नेकी की दीवार की मरम्मत का काम भी नहीं किया गया।