बड़ी ख़बर : रेत माफियाओं के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री भूपेश ने दिखाई सख्ती, कलेक्टरों और अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर। प्रदेश में रेत माफियाओं के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ समय से राज्य में रेत उत्खनन को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद सीएम ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए कि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए।

 

किसी भी जिले से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर जिले के सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर और एसपी को स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं ।