शहीदों के सम्मान में प्रज्वलित होगी ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति,’ मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों की स्मृति और सम्मान में राजधानी में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का निर्माण कराने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार इस अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना रायपुर के परिसर में किया जाएगा। शहीदों के सम्मान में यह ज्योति अनवरत जलती रहेगी। राज्य में अमर जवान ज्योति का भूमि पूजन राहुल गांधी के हाथों आगामी 03 फरवरी को किया जायेगा।

 

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी रही है और बलिदान का सम्मान करना जानती है। इतिहास गवाह रहा है कि जो भी समाज अपने शहीदों का सम्मान नहीं बनाये रखता, उनकी कुर्बानियों की यादों को संजोकर नहीं रखता, उनकी निशानियों का अपमान करता है, वो समाज मिट जाता है।