INDvsWI : Ishan Kishan नहीं! इस खिलाड़ी के साथ ओपन कर सकते हैं RO-SuperHit-Sharma, जानिए संभावित टीम…

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ आज दूसरा T20I मैच खेलेगी। पहले टी20 में विजयी शुरुआत करने के बाद, भारतीय टीम शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। आपको बताते चलें कि भारत ने पहला टी20 मैच को छह विकेट से जीत लिया और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड को 3-2 से हराकर भारत पहुंची वेस्टइंडीज के लिए शुक्रवार का मैच करो या मरो वाला हो गया है। ऐसे में आइये जानते है कि टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।

 

सलामी जोड़ी बना सिरदर्द
टीम इंडिया के लिए पहले मैच में सलामी जोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है । ईशान किशन काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म है और पहले मैच में भी वो संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया एक बार ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकती है। उन्होने आईपीएल के 14वें एडिशन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे के अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में लगातार 3 शतक लगाए थे।

 

सूर्यकुमार और पंत पर होगी जिम्मेदारी
टीम इंडिया एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव और पंत से एक और अच्छी पारी की उम्मीद कर रही होगी। सूर्यकुमार मिडिल आर्डर में काफी ज्यादा अच्छे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया वेंकटेश अय्यर से भी एक और बार अच्छे फिनिश की आस लगाए होगी।

संभावित टीम: ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, सिराज/, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल