खेल डेस्क | न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारत को झटका लगा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के.एल राहुल चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम के सदस्य रहे सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि केएल राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आया है। इस वजह से वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
के.एल राहुल अब बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे। अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले वे वहीं पर तैयारी करेंगे और चोट से उबरेंगे। बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कानपुर में 25 नवंबर से होगी। के.एल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे। हालांकि कोलकाता में हुए आखिरी मुकाबले में नहीं खेले थे। इसके बाद वे टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ कानपुर गए थे। मगर 23 नवंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम के शुरुआती अभ्यास सत्र में शामिल नहीं थे। इसमें टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं।