खेल डेस्क | भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। स्पोर्ट्स ख़बर से मिली जानकारी के मुताबिक़ टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में ही भारत को एक झटका लगा है। भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को चोट लग गई है जिसके चलते उनको मैदान से बाहर हैं। साहा की जगह श्रीकर भरत विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
बीसीसीआई ने बताया है कि साहा को गर्दन में परेशानी है और इसी कारण वह तीसरे दिन शनिवार को मैदान पर नहीं उतरे हैं। बीसीसीआई ने बताया है कि मेडिकल टीम साहा की देखभाल कर रही है।