IND vs NZ : भारत मैच से 9 विकेट दूर, श्रेयस ने जड़ा शानदार अर्द्धशतक

India vs New Zealand 1st Test Day 1 Highlights: Shreyas Iyer, Ravindra  Jadeja Twin Fifties Give India Advantage At Stumps | Cricket News

भारत और किवी के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। मैच के पांचवें दिन रोचक मुकाबला देखने की संभावना है। बता दें कि भारत ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 234 रन पर घोषित करके न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 1987 में नई दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। दूसरी पारी में कीवी टीम का एक विकेट गिर चुका है। सलामी बल्लेबाज विल यंग दो रन बनाकर चौथे दिन के आखिरी पलों में आउट हो गए।

IND vs NZ Live Cricket Score: India vs New Zealand 1st Test Day 2 Scorecard  Live Updates, NZ vs IND 1st Test Match Live Match Score Ball by Ball Updates

न्यूजीलैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे। वहीं भारत को जीत के लिए नौ विकेट चाहिए। पिच अभी भी बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद कर रही है। ऐसे में अभी तक भारत की जीत, हार और मैच ड्रॉ के रूप में तीनों विकल्प मौजूद हैं। इससे पहले डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी बेहद दबाव के बीच अर्धशतक जड़ा और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 जबकि ऋद्धिमान साहा के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। साहा ने अक्षर पटेल (नाबाद 28) के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी भी की। इससे भारत ने 234 रन पर पारी घोषित कर दी।