खेल डेस्क। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World) बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस दौरान उन्होंने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को मात दी है। सिंधु ने दुनिया की 10वें नंबर खिलाड़ी को 48 मिनट में 21-14-21-18 से हराया। वहीं छठी वरीय प्राप्त सिंधु ने पोर्नपावी के खिलाफ आठ मुकाबलों में ये पांचवीं जीत दर्ज की है। जबकि इससे पहले उन्हें तीन बार हार का सामना करना पड़ा।
बता दें, सिंधु क्वार्टर फाइनल में टॉप वरीय और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ चू यिंग से भिड़ेंगी। बता दें कि ताइ चू यिंग ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को 21-1—19-21 21-11 से मातदेकर बाहर का रास्ता दिखाया है। इसके बाद से ही सिंधु और यिंग के मुकाबले का इंतजार हर किसी को है। हालांकि, दोनों शानदार खिलाड़ी हैं, यिंग के लिए सिंधु से टकराना मुश्किल होने वाला है। बता दें कि यिंग ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिंधु को टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में मातदेकर गोल्ड मेडल जीतने का सपना तोड़ा था।