खेल डेस्क। आगामी आईपीएल 2022 की नीलामी जनवरी के दूसरे और तीसरे हफ्ते तक होगी।जानकारी अनुसार बीसीसीआई (bcci) और गवर्निंग काउंसिल जनवरी के पहले सप्ताह में इस नीलामी के आयोजन की योजना बना रही थी। लेकिन, अब ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2022 की नीलामी अब जनवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते से पहले नहीं हो सकती है।
बता दें कि इसके पीछे कई कारण हैं, एक तो अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी से संबंधित मुद्दों को निपटाने में हो रही देरी। इसी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि ये नीलामी जनवरी के आखिरी हफ्ते तक भी बढ़ सकती है। वहीं बोर्ड के अधिकारी ने एक खेल अखबार को बताया कि अभी भी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के सीवीसी कैपिटल्स ऑनरशिप को लेकर नियुक्त समिति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही अधिकारी ने बताया कि जब तक ऐसा नहीं होता तब तक अगले सीजन की नीलामी का दिन तय नहीं हो सकता है।