खेल डेस्क। भारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। जहां वह आगामी 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम वहां पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस में जुटी हुई है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के सभी प्रबंध किए हैं। इसके लिए अफ्रीकी बोर्ड लगातार बीसीसीआई (BCCI) के संपर्क में है। लेकिन, इस मैच से पहले फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। ओमिक्रोन की वजह से दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने पहले मैच को बिना दर्शकों के आयोजित कराने का फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साउथ अफ्रीका ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले टेस्ट मैच के टिकट न बेचने का फैसला किया है। अफ्रीकी सरकार ने पिछले दिनों कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए 2000 लोगों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी थी। लेकिन अब बोर्ड खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला ले रहा है। हालांकि अभी बाकी टेस्ट मैचों को लेकर यह फैसला नहीं लिया गया है। उसके बाद आगामी मैच के लिए वर्तमान परिस्तिथि का आकलन करने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।
साउथ अफ्रीका रवाना से पहले टीम इंडिया मुंबई में रही थी क्वारैंटाइन
बता दें, साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले भारतीय टीम 3 दिन मुंबई में क्वारैंटाइन रही थी। वहीं साउथ अफ्रीका पहुंचने पर भी भारतीय टीम 1 दिन क्वारैंटाइन पर रही। इस दौरान उनके 3 कोरोना टेस्ट भी हुए।