खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर है। और 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी है। लेकिन सीरीज से पहले ही मेजबान टीम अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
हालांकि, नॉर्टजे की चोट के बारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ट्वीट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लगातार चोटिल होने के कारण एनरिक नॉर्टजे भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलों में वृद्धि होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान दर्शकों को मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इसकी पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के आगामी दौरे के मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री पर बैन है।