खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें सीजन में इस बार नई फ्रेंचाइजी टीम ‘अहमदाबाद’ जुड़ने जा रही है। इसके बाद से टीम की ‘कप्तान’ को लेकर फैन्स तरह-तरह की बातें कर रहे थे। इस बीच आईपीएल फैन्स के लिए खुशखबरी है कि नए टीम ‘अहमदाबाद’ को ‘कप्तान’ मिल गया है। जानकारी के मुताबिक़ भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी ‘हार्दिक पांड्या’ को कप्तान बनाया गया है।
हार्दिक पांड्या के साथ अफगानिस्तान के स्पिनर ‘राशिद खान’ और युवा भारतीय बल्लेबाज ‘शुभमन गिल’ भी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे। वहीं पीटीआई-भाषा में छपी खबर के मुताबिक आगामी सत्र के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को ₹15 करोड़, राशिद खान को ₹15 करोड़ और शुभमन गिल को ₹7 करोड़ में चुना है। आईपीएल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अहमदाबाद ने अपने खिलाड़ियों पर फैसला किया है और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को अपनी पसंद के बारे में सूचित कर दिया है। हार्दिक, राशिद और शुभमन उनके तीन पसंदीदा खिलाड़ी है।’’