IND vs WE : रोहित शर्मा की टीम पहुंची अहमदाबाद, युवा खिलाड़ियों के लिए मौका ही मौका

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम आगामी दिनों वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाले वनडे और टी-ट्वेंटी सीरीज की तैयारियों में जुट चुकी है। BCCI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 6 फ़रवरी को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ पहला वनडे मैच खेलेगी। वहीं भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा चोट के बाद वापसी की है। और देखना होगा कि अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कहाँ तक पहुंचा पाते हैं?

 

नए कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ अहमदाबाद में जुटने लगे हैं। सूर्यकुमार यादव ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और वह खुद हैं। तीनों ने ही अहमदाबाद रवाना होने से पहले ये तस्वीर साझा की। इनके अलावा शिखर धवन, युजवेंद्र चहल समेत अन्य प्लेयर्स ने भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ के लिए उड़ान भरने से पहले तस्वीरें पोस्ट की हैं। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है, पहले वनडे सीरीज़ खेली जाएगी।

विराट कोहली की कप्तानी जाने के बाद अब रोहित शर्मा ही टी-20, वनडे में टीम इंडिया के फुलटाइम कैप्टन हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरे से ही कमान संभालनी थी, लेकिन वह चोटिल हो गए और सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में अब रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर फुलटाइम कप्तानी की शुरुआत करेंगे। रोहित शर्मा के लिए ये ऐतिहासिक और खास मौका होगा। लंबे वक्त से उनके फैन्स मांग कर रहे थे कि रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल क्रिकेट की कमान मिलनी चाहिए।

 

खास बात ये है कि रोहित शर्मा अब टेस्ट टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है। ऐसे में बीसीसीआई को श्रीलंका सीरीज़ से पहले नए कप्तान का ऐलान करना है, रोहित शर्मा ही इस रेस में सबसे आगे हैं।

 

विंडीज का भारत दौरा (शेड्यूल):

पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे – 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद

 

पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता