धोनी vs जडेजा : किस खिलाड़ी के हाथ में होगी चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान?

खेल डेस्क। आईपीएल 2022 शुरू होने में कुछ ही माह बचे हैं। ऐसे में आईपीएल फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार भी है। क्योंकि इस बार 10 टीमें IPL खेलते देखेंगी। वहीं सभी टीमें अपनी टीम के लिए एक से एक बढ़कर नए कप्तान की खोज में लगी है। और सीएसके (CSK) की कप्तानी कौन संभालेगा इस पर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे थे।

जीत का Mahendra Singh Dhoni ने दिया सर जडेजा को पूरा श्रेय

आईपीएल 2022 के रिटेंशन से पहले ही सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने बता दिया था कि मैं कब तक खेलूंगा यह अभी तय नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं नहीं चाहता की करोड़ों रुपये खर्च करके सीएसके मुझे फिर से रिटेन करें क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं तीन साल तक खेल पाऊंगा। इसके बाद चेन्नई के आईपीएल जीतने का जब जश्न मनाया गया तब भी धोनी ने ऐसा ही कुछ कहा था। जिससे उनके संन्यास के कयास लगने लगे थे।

Dhoni ने बताया क्या है इस बार पिछले साल से टीम में अलग

आपको बताते चलें कि सीएसके ने पहला रिटेंशन अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  को नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दिया। रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये में पहला रिटेंशन मिला है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ रुपये में दूसरा रिटेंशन हासिल हुआ है। तीसरा रिटेंशन 8 करोड़ रुपये में मोईन अली (Moeen Ali) और चौथा 6 करोड़ में ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को मिला। महेंद्र सिंह धोनी को दूसरा रिटेंशन देने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं की क्या धोनी की जगह अब रविंद्र जडेजा टीम की कमान संभालेंगे।

IPL 2022: MS Dhoni's Chennai Super Kings creates history, becomes India's  1st sports unicorn at Rs 7,600 crore value | Cricket News | Zee News

अब इस मामले में यह साफ नहीं हुआ की कौन टीम की कप्तानी संभालेगा। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि फिलहाल चेन्नई की कमान धोनी के हाथों में होगी। रिपोर्ट की माने तो सीएसके के एक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कप्तानी के मामले में फिलहाल अभी किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया। धोनी ही हमारे कप्तान थे और अभी तक हैं। हम आगे के लिए रणनीति बना रहे हैं।