दुर्ग। जिले के बेलौदी शिवनाथ नदी एनीकट में डूबने से 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ आसपास के लोगों ने शव को पानी में तैरते देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और पीएम के लिए भेजा दिया।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी के मुताबिक़ 5 फरवरी को उनके पास बेलौदी सरपंच का फोन आया था। उसने बताया कि शिवनाथ नदी के एनीकट में एक अज्ञात युवक का शव देखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और फिर दुर्ग SDRF की टीम को बुलवाया। टीम के लोगों ने नदी में उतर कर शव को बाहर निकलवाया। उसकी पहचान रोशन मांडले पिता गोवर्धन मांडले के रूप में हुई। इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।