CG Board Exam: 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करे डाउनलोड

 रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी। वही 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक होनी है। इस बार बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा केन्द्रों में होनी है। छात्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिशियल वेबसाइट में एडमिट कार्ड के सेक्शन में जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें बोर्ड के द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा समय सारणी के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से व कक्षा दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होने वाली है। पंजीयन के आधार पर इस वर्ष 10वीं व 12वीं दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल 6 लाख 83 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।