पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सड़क हादसे में फिर एक की दर्दनाक मौत हो गई है। भूंसे से लदे ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया है। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। बता दें जिले में एक दिन पहले ही ट्रक द्वारा कुचले जाने से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई की मौत हुई थी।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन के सामने मरवाही-मनेन्द्रगढ़ मुख्य मार्ग के पास की है। महिला का नाम जमुनी बाई पति निर्मल दास उम्र 33 वर्ष ग्राम बदरा के रूप में पहचान की गई है। महिला अमेरा-टिकरा शादी और दशगात्र में शामिल होने जा रही थी। मरवाही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें इससे पहले शुक्रवार दोपहर 12.30 पेंड्रा शहर के नया बस स्टैंड स्थित देव होंडा के सामने हुई है। जहां अनाज से लदी ट्रक ने मोपेड सवार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई प्रभाकर जयसवाल को रौंद दिया है। हादसे में सिर के कुचल जाने से प्रभाकर की मौके पर ही मौत हो गई।