रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव के आसार देखें जा रहे हैं। ऐसे में आगामी दिनों राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो कल यानी कि 24 फ़रवरी से मौसम का मिजाज़ बदल जाएगा।
वहीं 25 और 26 फ़रवरी को प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है। साथ ही दिन के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके कारण प्रदेश में हवा की दिशा दक्षिण (बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त) होने की संभावना है।