रायपुर। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा एक मिस्डकॉल पर बिजली कनेक्शन देने की सुविधा शुरू करने जा रही है। इस संबंध में कंपनी का कहना है कि अब उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक मिस्ड कॉल पर बिजली कनेक्शन की सुविधा शुरू की जा रही है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2022 से उपभोक्ता को बिना कंपनी के कार्यालय आए कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। अगर किसी ने कंपनी के संबंधित नंबर पर मिस्ड कॉल भी किया तो उसकी जानकारी लेकर कनेक्शन दे दिया जाएगा। साथ ऑनलाइन फॉर्म ऑपरेटर द्वारा भरा जाएगा।