ICSI टॉपर प्रियंका शर्मा से Alok न्यूज के चैनलहेड की ख़ास बातचीत
ICSI कंपनी सेक्रेटरीज का रिजल्ट हुआ जारी : रायपुर की प्रियंका शर्मा ने किया टॉप Alok न्यूज ने की खास-बातचीत, । आईसीएसआई यानी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी दिसंबर 2021 की परीक्षाओं के परिणाम आज जारी हो गए जिसमे छत्तीसगढ़ में प्रियंका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रियंका शर्मा ICSI टॉपर
वही Alok न्यूज से बातचीत करते हुए प्रियंका शर्मा ने बताया की 2018 में मेने पढ़ाई शुरू की थी दिसंबर में इसका इगजाम दिलाया था एक्जाम दिलाना मेरे लिए बहुत हार्ड था क्योंकि इसकी पढ़ाई के लिए 8 से 10 घंटे पढ़ाई करना पड़ता है और एग्जाम के टाइम ऐसा होता था कि 24 घंटे में 2 घंटे सोती थी काफी मुश्किल हुआ था।।
एग्जाम दिलाना इसके लिए मैंने एग्जीक्यूटिव की कोचिंग की थी एक्सल इंस्टीट्यूट से और प्रोफेशनल क्लासेज कि थी बाकी सेल्फ स्टडी की है। प्रियंका ने कहा कि माता-पिता और मित्रों का बहुत सपोर्ट रहा है अभी फिलहाल मैं एलएलबी की पढ़ाई कर रही हूं और 2 साल का इंटर्नशिप करने की रणनीति है रायपुर के बाहर से सोचा है।वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई से काफी फर्क पड़ा है क्योंकि एक्सीकोटिव क्लास से मेने काफी मदद ली थी और प्रोफेशन में ऑनलाइन लेना पड़ा था।
क्योंकि जो हम क्लास में रहकर पढ़ाई कर सकते हैं वह ऑनलाइन नहीं कर सकते जिससे काफी पढ़ाई पर इफेक्ट पड़ा था वह प्रॉब्लम आई थी। वही आगे की रणनीति बताते हुए प्रियंका ने बताया कि आगे मैंने कई कंपनियों में इंटरव्यू दिए हैं अब देखते हैं आने वाले समय में इंटरव्यू की डेट शेड्यूल तैयार करूंगी और और आगे का मोटीव यही है के आगे मुझे इसी फिल्ड में आगे बढ़ना है.वही जो कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई कर रहे हैं उन छात्रों को मैं संदेश देना चाहूंगी कि जो भी छात्र इस फील्ड में पढ़ाई कर रहे हैं उनको हारना नहीं है आप पढ़ाई करिए एक न एक दिन आप भी यह एक्जाम क्लियर कर लेंगे।