सड़क हादसा : मातम में बदली शादी की खुशियां, बारातियों से भरी बस पलटी, 2 मासूमों की मौत

अंबिकापुर। जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ देर रात बारातियों से भरी बस NH-43 में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान दो मासूम बच्चों की मौत हो गई; वहीं दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका ईलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अंबिकापुर में चल रहा है।

 

बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना घटी है। हादसे के वक्त बस में 50 लोग सवार थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, जिले के सिकिलमा से बस में सवार होकर बराती शादी समारोह में बड़े दमाली पहुंचे थे। जहां से रात को वापसी के दौरान लुचकी घाट के आगे ग्राम लाल माटी के पास यह हादसा हुआ है।