महासमुंद। जिले से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई है। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे 6 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। घटना छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के नुआपाड़ा में कल हुई है। मृतक में बच्चे व महिलाएं भी शामिल है।
मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के नुआपड़ा जिले के जोंक थाना अंतर्गत सुनसुनिया में एक तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गयी और पेड़ से जा टकराई। जिससे प्रदीप मल्लिक(50), बसंती मल्लिक(45), शत्रुघ्न प्रधान(65), जगदीश साहू(37), मानस साहू(12) व सुगनाथ भोई(50) की मौत हुई है। सभी मृतक छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम रसोड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सभी अल्टो कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिंधिकेला जा रहे थे, तभी सुनसुनिया स्थित महामाया कॉलेज के पास कार अनियंत्रित हो गई। नुआपड़ा-बरगढ़ बीजू एक्सप्रेस वे पर कार सड़क से तकरीबन 10 फीट नीचे उतर कर पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में मौके पर ही 5 लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं गंभीर रूप से घायल एक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।