रायपुर। प्रदेश में बढ़ते अपराधों और सायबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के तीन जिलों में एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट का गठन करेगी। पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, दुर्ग और बिलासपुर रेंज मुख्यालय के जिलों में एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट का गठन किया जाएगा।
हालाँकि इसके लिए अलग से पुलिस बल उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार जिलों में पहले से ही कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों से ये काम करवाया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद प्रदेशभर में संचालित क्राइम ब्रांच की टीम को भंग कर दिया गया था, लेकिन अब सीएम बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के तीन बड़े जिलों में इसका गठन किया गया है.