लवन चौकी प्रभारी बीके सोम कि साफ-सुथरी और स्वच्छ छवि के चलते पूरे क्षेत्र और पुलिस विभाग में एक अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

 

लवन -आलोक मिश्रा 

लवन चौकी प्रभारी बीके सोम कि साफ-सुथरी और स्वच्छ छवि के चलते पूरे क्षेत्र और पुलिस विभाग में एक अपनी छाप छोड़ चुके हैं। उनकी इसी छवि के चलते 4 महीने पूर्व बलौदा बाजार सिटी कोतवाली से बीके सोंम और संजीव राजपूत को भाटापारा शहर से लवन पुलिस चौकी में पदस्थ किया गया।

क्योंकि इनके आने के पूर्व लवन पुलिस चौकी में अपराधों का ग्राफ बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था। लवन में अवैध कारोबारियों का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ था कि दिनदहाड़े बीच बाजार में लोगों के बीच खुलेआम चाकूबाजी कर एक व्यक्ति की हत्या भी हुई, लवन तथा आसपास क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में युवाओं में ऑनलाइन से मंगा कर बटन चाकू और नशे की गोली रखने का फैशन लवन में चल रहा था, जिस पर सतत कार्यवाही करते हुए काबू में किया गया, साथ ही अवैध कारोबारी जिनमें कच्ची शराब और सट्टा गांजा से भरा पूरा लवन क्षेत्र की बलोदा बाजार जिले के एसपी से लगातार शिकायत के बाद और लवन में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बलौदा बाजार के एसपी ने बीके सोंम और संजीव राजपूत को यह कह कर लवन में पदस्थ किया।

                    बी के सोम- चौकीप्रभारी

कि उन्हें लवन में किसी भी तरह के नशे के सामानों की कोई भी अपराधिक गतिविधियां नहीं चाहिए । एसपी के निर्देश पर यह दोनों दिन रात एक कर पूरे लवन क्षेत्र में फैले अपराधों और अपराधियों को कानून की गिरफ्त में कसने का काम शुरू किया। इनके चंगुल में कई राजनीतिक व्यक्ति भी आए लेकिन राजनीतिक दबाव की परवाह किए बिना मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए भी यह दोनों नशे के कारोबारियों पर नकेल कसते रहे ।हाल ही में लवन पुलिस चौकी के अंतर्गत प्रभारी के द्वारा बड़ी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ी गई क्योंकि उनके आने के पूर्व में भी इस तरह की गांजा और शराब की खेप लवन में पुलिस की निष्क्रियता और उदासीनता के कारण दबंगई पूर्वक आती रही है। जिसे कोई रोक नहीं पाता था इनके द्वारा इस बड़ी खेप पर की गई कार्यवाही को लेकर पूरे क्षेत्र में इनकी इस कार्यवाही की प्रशंसा की गई तो वही बड़ी खेप में गांजा जप्त होने के बाद इसमें संलिप्त व्यक्तियों के फरार हो जाने के बाद उन्हें पकड़ना टेढ़ी खीर हो गई थी ।अधिकारियों के मार्गदर्शन और साम दाम दंड भेद की रणनीति अपनाकर गांजे से संबंधित व्यक्तियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए पुलिस के द्वारा सौदेबाजी का जाल बिछाया गया , जिसमें पुलिस सफल भी रही। लवन पुलिस के अथक प्रयासों और जिले के बड़े अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लवन पुलिस के साथ क्राइम विभाग का सहयोग रहा । क्योंकि गांजे से संबंधित व्यक्ति छत्तीसगढ़ से बाहर निकल गया था तथा उनका मोबाइल बंद बता रहा था ऐसी स्थिति में उन्हें पकड़ना पुलिस विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही थी इसके बाद पुलिस के द्वारा रणनीति बनाई गई सौदेबाजी का आड़ लेकर आरोपियों का विश्वास जीत कर पुलिस ने इन्हें लेन-देन के बहाने से बुलाया और पुलिस के झांसे में आने के बाद पुलिस पर भरोसा कर उनके आते ही बलोदा बाजार के क्राइम स्कॉट की टीम ने घेराबंदी कर इन दोनों युवकों को दबोचकर गिरफ्तार किया, आपको बता दें कि इसके पूर्व भी लाहौद में हुई बोलेरो चोरी के मामले में रायपुर से बोलेरो चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर वापस लाया था और छत्तीसगढ़ में गाड़ी चोरी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश भी बीके सोम ने किया था ।

                         संजीव राजपूत ASI 

जिस पर पुलिस अधीक्षक नीतू कमल को आईजी रायपुर के द्वारा 24 घंटे के भीतर चोरी के इस बड़े केस को सुलझाने के लिए इनाम भी दिया गया था लवन चौकी प्रभारी के तत्परता पूर्वक कार्यवाही के चलते ही एसपी नीतू कमल को इनाम दिया गया था। एक ओर जहां लवन चौकी प्रभारी बीके सोंम को आरोप लगाते हुए लाइन भेज दिया गया है वही लवन चौकी के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव के लोगों ने वर्तमान प्रभारी बी के सोम को वापस लवन चौकी में ही पदस्थ करने की मांग की है जिसके चलते लवन में शांति व्यवस्था बनी रहे अपराधों पर अंकुश लगा रहे और कानून व्यवस्था का पालन करते हुए क्षेत्र में अपराधियों की हौसले पस्त होते रहे। क्षेत्र की जनता ने कहा कि प्रभारी बी के सोम के रहने से लवन क्षेत्र में शांति व्यवस्था का माहौल निर्मित हो गया है और जो भी इनके खिलाफ अनर्गल बातें कर रहे हैं या प्रचार कर रहे हैं उन्हें किसी न किसी गलत काम या अपराध को करने में तकलीफ महसूस हो रही है ।