जहां नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, वहीं SP ने लगाई जन चौपाल, कहा- “अब तो सड़क यहीं बनेगी“

कांकेर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कलमुच्चे में बीते शुक्रवार को नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिए थे। जिसमें 1 जेसीबी, 2 हाइवा और 2 मिक्सर मशीन जलकर ख़ाक हो गए थे। इसके बाद कांकेर SP शलभ सिन्हा उसी जगह पर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की। तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता कि SP आग लगी वाहनों के आगे टशन से बुलेट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही नक्सलियों को चुनौती देते हुए ग्रामीणों से कहा कि “अब तो सड़क यहीं बनेगी।“

पुलिस अधीक्षक से बातचीत के दौरान ग्राम वासियों ने नक्सलियों के विरोध में बात करते हुए बताया कि नक्सलियों ने क्षेत्र में विकास के कार्य सड़क निर्माण को रोकने हेतु आगजनी किया है जिससे कि विकास कार्य बाधित हो। ग्रामीणों ने अपनी भड़ास निकालते हुए बोला कि नक्सलियों ने कायराना हरकत किया है जिसकी प्रत्येक ग्रामीण निंदा कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण हमेशा विकास के पक्ष में हैं और शासन प्रशासन के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के समर्थन में है जिससे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हो सकें।