ख़ुद पर मिट्टी तेल डालकर 25 वर्षीय युवती ने लगाई आग, अस्पताल में भर्ती

कोरबा। जिले में एक शादीशुदा युवती ने मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति से विवाद होने के चलते युवती ने ख़ुद पर मिट्टी तेल डालकर खुदखुशी करने की कोशिश की। साथ ही पत्नी को बचाने आए पति भी आग में बुरी तरह से झुलस गया। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

 

बता दें कि महुआपानी निवासी रमेश यादव (27) और सावित्री निर्मलकर (25) ने चार-पांच वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद शनिवार रात को भी विवाद हुआ। साथ में यह भी पता चला है कि रमेश अपनी पत्नी पर चरित्र शंका किया करता था।