कोरबा। जिले के हरदी बाज़ार चौकी क्षेत्र से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा आज की है। एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत ही गई। वहीं चालक ट्रक छोड़कर मौके से फ़रार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सराईसिंगार निवासी मनोज यादव (25) की गांव में ही पंचर की दुकान है। वह गुरुवार दोपहर सामान लेकर घर लौट रहा था। अभी वह हरदी बाजार पेट्रोप पंप के पास पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मनोज उछल कर नीचे गिरा और ट्रक ने उसे कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया था, जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की।