गरियाबंद। जिले के NH-१३० C में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार उक्त हादसा शुक्रवार को ट्रक और मिनी मेटाडोर के बीच हुई है। जिसमें वाहन चालक की मौत समेत अन्य एक व्यक्ति घायल हैं। जिसे देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना इन्दागांव थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना जबरजस्त था कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए। साथ ही आमने-सामने भिडंत होने के बाद सड़क किनारे पलट गए। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फ़रार हो गया आयर मिली मेटाडोर में सवार चालक और अन्य साथी वाहन में फंस गए। जिसे सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।
जानकारी के मुताबिक, गोहरापदर के व्यापारी ने की मिनीडोर लेकर ओडिशा निवासी ड्राइवर अपने एक साथी के साथ मुर्गियां लेने के लिए धमतरी जा रहा था। तभी धुरवागुड़ी से लगे पथरी नाला के पास NH-130C पर सामने से देवभोग की ओर से सीमेंट लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गए।