रायपुर। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस अब नियम तोड़ने वालों पर कड़ी नज़र रख रही है। जानकारी के मुताबिक़ ई-चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई बड़ी बदलाव किए हैं। अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ई-चालान डाकियों के जरिए भेजे जाएंगे। बता दें कि अभी तक यह काम ख़ुद पुलिस विभाग कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक़ रायपुर में पिछले दो माह में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 6793 लोगों के घर पुलिस ई-चालान लेकर गई। इस दौरान पुलिस को एड्रेस ढूंढने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 700 लोगों के तो घर ही नहीं मिले। इन्हीं दिक्कतों के चलते अब डाक विभाग से अनुबंध हुआ है। नई व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी। रायपुर में ई-चालान भेजने पर 25 रुपए खर्च आएगा, जबकि शहर से बाहर और दूसरे राज्यों में भेजने पर 48.60 रुपएा। डीएसपी सतीश ठाकुर के मुताबिक हर महीने इस पर एक लाख तक खर्च आने का अनुमान है।
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जो ई-चालान डाक द्वारा भेजे जाएंगे उसका खर्च पुलिस स्वयं उठाएगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने रायपुर पुलिस को 3.50 लाख रुपए दिए हैं। हालांकि हर महीने पुलिस को सिर्फ डाक भेजने में करीब 1 लाख खर्च का अनुमान है। क्योंकि अभी हर महीने पुलिस 3200 से ज्यादा ई-चालान भेज रही है। इसमें 10 फीसदी गाड़ियां बाहर की होती है।